Accident News : इंटर की परीक्षा देकर घर वापस लौटने के दौरन लिलोरी स्थान के पास सड़क दुर्घटना में छात्रा घायल, रिम्स अस्पताल रेफर
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के राजगंज से इंटर की परीक्षा देकर 9 अप्रैल को घर वापस लौटने के दौरान लिलोरी स्थान के पास सड़क दुर्घटना में छात्रा घायल हो गई।रविवार को दीपनारायण सिंह ने बताया कि छात्रा कोड़ाडीह के रहने वाली है।
एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे छात्रा गंभीर रूप से घयाल हो गई।आनन फानन में निचितपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पर स्थिति में सुधार नही आने के करण छात्रा को रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है।