Accident news: सड़क हादसा में 2 लोगो की दर्दनाक मौत,3 घायल
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद जिले के टुंडी-गिरिडीह सड़क पर लोधरिया में मंगलवार की अहले सुबह सड़क हादसा हुआ। जिसमे कार में सवार दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि तीन लोग घायल बताए जाते है। वही गैस कटर से काटकर कार से शव निकालने का प्रयास जारी है।
इस संबधं में स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार से आ रही कार की एक दूसरे वाहन से टक्कर हो गई। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वही कार में सवार चालक और एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह फंस गया।
यह भी पढ़े…Accident news:बस की हुई डंपर से टक्कर,करीब नौ लोग गंभीर रूप से घायल
जिससे उसकी मौत हो गई.वही तीन अन्य घायल बताए जाते है। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोग और टुंडी पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद कार में फंसे दोनों व्यक्ति को निकलने की प्रक्रिया शुरू की गई। जिसके लिए पुलिस ने समीप के बाजार से गैस कटर तथा अन्य उपकरण मँगाए।काफी मसक्कत के बाद दोनों को कार से बाहर निकाला जा सका। परन्तु तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी।
वही तीन घायल को इलाज के धनबाद के एसएनएमएमसीएच भेजा गया है। जबकि एक घायल व्यक्ति का नाम गुड्डू कुमार, उम्र 30 साल बताया जा रहा है. वही दो और घायल हुए हैं. जिसमें एक की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे रांची रेफर कर दिया गया है। जबकि एक और व्यक्ति की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई है। घटना के बाबत अभी कोई भी अस्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहा है।