Accident news: अज्ञात वाहन ने युवक को मारी जोरदार टक्कर,मौके पर हुई मौत
1 min read
NEWSTODAYJ_पलामू-गढ़वा के सीमावर्ती रेहला में एनएच 39 (पुराना 75) शनिवार को एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक 200 मीटर दूर चला गया और उससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना गढ़वा के बेलचंपा में हुई. युवक की पहचान बेलचंपा निवासी सुरेश कुमार चंद्रवंशी के पुत्र रंजीत कुमार चंद्रवंशी के रूप में हुई है.
यह भी पढ़े…Accident news:तेज रफ्तार में बोलेरो एक होटल में घुसा,7 लोगों को रौंदा
घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और कार्रवाई और मुआवजा की मांग को लेकर एनएच को जाम कर दिया. जाम करीब एक घंटे तक रहा. घटनास्थल पर करीब एक घंटे तक हंगामा होता रहा. इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. इसमें स्कूली बच्चे भी फंसे रहे. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं विरोध कर रहे लोगों से पुलिस अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने वार्ता कर आंदोलन खत्म कराया.