Accident news:विधायक की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी,विधायक समेत कार में सवार चार लोग घायल
1 min read
NEWSTODAYJ_नई दिल्ली/लखनऊ: बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर देर रात आप विधायक अखिलेश तिवारी की कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में विधायक को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि कार में सवार चार अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं.
हालांकि, किसी को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई है. मौके पर पहुंची बेहटा मुजावर पुलिस ने विधायक समेत सभी घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा है. अखिलेश तिवारी गोरखपुर से चुनाव प्रचार कर वापस दिल्ली जा रहे थे.
यह भी पढ़े…Accident news:स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलटी,25 लोग घायल
बेहटा मुजावर थानाध्यक्ष ने बताया कि आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश तिवारी की कार की गति काफी तेज थी तभी चालक का नियंत्रण खो गया.
इस कारण कार पलट गई. दुर्घटना ढोलुआ गांव के पास हुई. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी घायलों को लखनऊ ट्रामॉ सेंटर भेजने की व्यवस्था की साथ ही दुर्घटनाग्रस्त कार के मलवे को हटा दिया गया है.