Accident News:भीषण सड़क हादसा ,दो लोगो की मौके पर ही मौत
1 min read
NEWSTODAYJ_सरायकेला:जिले के चौका-कांड्रा मुख्य मार्ग पर घाटदुलमी के पास अहले सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गई। चौका कांड्रा मुख्य मार्ग पर स्थित घाटदुलमी के समीप बस और कार में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगो की मौके पर ही मौत हो जाने की खबर सामने आई है। जबकि इस घटना में गम्भीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। इस सड़क हादसे में तीन मृतकों के अलावा और भी कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया है।
यह भी पढ़े….Accident News: 407 की चपेट में आने से महिला की घटना स्थल में मौत,दो घायल
बताया जा रहा है कि चौका थाना क्षेत्र के चौका-कांड्रा सड़क मार्ग घाटदुलमी घाटी के पास शनिवार की सुबह करीब 8 बजे एक भीषण सड़क हादसे में कार JH01CS/9984 सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. बस और कार के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में कार सवार कुकड़ू के तिरुलडीह गांव निवासी समीर अंसारी व ईचागढ़ गौरांगकोचा गांव निवासी रेशमा खातून 25 की मौके पर ही मौत हो गई है.जबकि रेशमा के पति फिरोज अंसारी 43 की मौत अनुमंडल अस्पताल चांडिल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. हादसे में रेशमा के चार साल के बेटे नियाज अंसारी को भी मामूली चोट लगी है।