Accident news:भीषण सड़क हादसा में पिता पुत्र की मौत , मां गंभीर रुप से घायल
1 min read
NEWSTODAYJ_तोपचांची:- धनबाद जिला के तोपचांची गोमो पथ पर करीब 12 बजे दोपहर को दर्दनाक सड़क हादसे मे पिता पुत्र की मौत मां घायल।
मिली जानकारी के अनुसार चंद्रपुरा दही लड़बे डीह निवासी दिलचंद सोरेन 45 अपने पुत्र अनिल सोरेन वा पत्नी सीमा देवी के साथ लिलोरि स्थान गंगापुर शिव पूजा करने जा रहा था तभी भुन्याडीह चित्रों के समीप दो बाइक जेएच10क्यू7622 पर सवार सोनू कुमार एवं जे एच 10बी क्यू/2367 पर सवार सोरेन परिवार के बीच ओवरटेक के क्रम में जोरदार टक्कर हो गई और दोनो मोटरसाइकिल सवार बीच सड़क पर गिर गए तभी पीछे से आ रही कोयला लोड ट्रक जे एच 10ए यू/8200 दोनो पिता दिलचन्द सोरेन एवं पुत्र अनिल सोरेन को कुचलते हुए भागने लगा ।
यह भी पढ़े…Accident news: सड़क हादसा में 2 लोगो की दर्दनाक मौत,3 घायल
ट्रक के कुचलते ही दोनो पिता पुत्र वाली मौत घटनास्थल पर ही हो गई और महिला सीमा देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। वही दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार सोनू कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गाया।
मामले की सुचना पाकर तोपचांची पुलिस मौके पर पहुंच कर छत बिछत लाश को प्लास्टिक में लपेटकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा!