Accident news:भीषण दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो लोग की मौत,एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल
1 min read
NEWSTODAYJ _निरसा:बुधवार की शाम 5.30 बजे निरसा थाना क्षेत्र के निरसा चौक राष्ट्रीय उच्च पथ पर भीषण दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो लोग ( एक महिला और एक पुरुष ) की घटनास्थल पर ही हो गई एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल बताया गया है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार निरसा चौक राष्ट्रीय उच्चपथ पर एक मोटरसाइकिल न0 डब्लू 38 ए एच 9445 पर तीन सवार को भारत गैस का टैंकर अपने चपेट में ले लिया जिससे बाइक पर सवार पुरुष और महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।
यह भी पढ़े…Accident news:हवलदार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत,अज्ञात वाहन ने चपेट में लिया
दोनो की लाश क्षत विक्षत हो गई जबकि एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया।हादसे के शिकार व्यक्ति की पहचान समाचार लिखने तक नही हो पाई है ।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार द्रुत गति से आ रही भारत गैस का टैंकर ने ही मार कर उसी तेजी के साथ निकल गई। बाइक न0 देख कर अनुमान लगाया लगाया जाता है कि बंगाल के होंगे। देखते देखते लोंगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई । घटना बड़ा ही हृदय विदारक था ।
घटना की सूचना मिलते ही निरसा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दिलीप कुमार यादव सहित पुलिस अधिकारी पहुंच कर स्वयं क्षत विक्षत लाश को लोंगों की सहायता से उठाया जाम जीटी रोड को क्लियर कराया।