Accident news:बोलेरो ने ओटो को टक्कर मारी,ऑटो पलटी :बड़ा हादसा टला
1 min read
NEWSTODAYJ_तोपचांची :- तोपचांची थाना क्षेत्र के साहुबहियार चौक में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला । हजारीबाग बिशनुगढ नवादा से धनबाद जाने के क्रम में साहुबहियार चौक में बोलेरो संख्या JH 11U 4807 एक ओटो संख्या JH 10 AX 4001 से भिंड़त हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग के बिशनुगढ से बोलेरो पर पांच लोग सवार हो कर धनबाद इलाज के लिए जा रहे थे तभी साहुबहियार मोड़ पर खड़ी ओटो एक लेन को बदल कर दुसरे लेन में तोपचांची की ओर जाने के प्रयास करने के दौरान बोलेरो ने ओटो को टक्कर मारी ।
यह भी पढ़े…Accident News:कार ने बाइक सवार को मारी ठोकर,पत्नी घायल पति की हुई मौत
जिससे ओटो जीटी रोड पर पलट गई । घटना के दौरान ओटो में एक भी सवारी मौजूद नहीं थे । ओटो ड्राईवर सुभाष घोष खरनी निवासी को हल्की कमर में चोट आई है जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहुबहियार में चल रहा है ।फिलहाल किसी प्रकार के हताहत की कोई सुचना नहीं है । मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है ओर कागज़ी कारवाई में जुट चूकी है!