Accident News:तेज रफ्तार 407 वाहन ने स्विफ्ट डिजायर कार को मारी जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचे कार सवार
1 min read
NEWSTODAYJ_झरिया: तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वाहन चालक सड़कों पर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। तय गति सीमा का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा है। परिणाम यह है कि लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। ताजा मामला झरिया थाना क्षेत्र के ऊपर कुल्ही का हैं।
यह भी पढ़े…..Accident News:सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत पर ग्रामीणों ने काटा बवाल, मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम
रविवार की दोपहर करीब 12 बजे नीचे कुल्ही सिंदरी रोड में 407 वाहन संख्या बी BR 20G 0319 ने पीछे से स्विफ्ट डिज़ायर संख्या JH10 BQ 3051 में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि स्विफ्ट डिजायर क्षतिग्रस्त हो गया। स्विफ्ट डिजायर में बैठे लोग बाल बाल बच गए।
लोगो ने इसकी सूचना झरिया पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंच कर 407 वाहन और चालक को पकड़ कर थाना ले गए। स्थानीय लोगो ने बताया कि 407 वाहन चालक नशे में धुत था। ऊपर कुल्ही मोड़ से ही ठेला और बाइक में टक्कर मारते हुए भाग रहा था, एक बड़ी हादसा घट सकती थी। पुलिस ऐसे लोगो पर क़ानूनी कार्यवाई करें।