Accident News:तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक बस्ती में घुसा, कई लोगों की जान जाते जाते बची
1 min read
NEWSTODAYJ_मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में शनिवार की देर रात घर में सो रहे करीब 20 लोगों की जिंदगियां जाते-जाते बचीं. दरअसल, सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग के बाथ थाना अंतर्गत शंभुगंज में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक महादलित बस्ती में घुस (Truck Intered In house In munger) गया. जिसमें पांच घर ध्वस्त हो गया, और कई लोग घायल हो गए.
बताया जाता है कि हाईवे पर सामने से आ रही एक जुगाड़ गाड़ी को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर बस्ती में घुस गया. झोपड़ीनुमा 5 घर इस दौरान ध्वस्त हो गए. गनीमत रही कि सभी घरों में सो रहे लोगों की जान बच गई. लेकिन इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं. ये सभी घर गिरने के कारण दब गए थे.
यह भी पढ़े….Accident news:गैस टैंकर पलटा,लगी आग, इलाके में अफरा तफरी का माहौल
घटना के बाद घायलों को तत्काल इलाज के लिए असरगंज पीएचसी ले जाया गया. इन घायलों में दो की अवस्था को गंभीर देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. हादसे की सूचना के बाद मौके पर बाथ थाना पुलिस पहुंची है और मामले की जांच कर रही है.