Accident News:डिवाइडर से टकराकर कार पलटने से दो लोगों की मौत
1 min read
NEWSTODAYJ_रामगढ़:झारखण्ड के रामगढ़ जिले में दो बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। जहां रामगढ़ बोकारो रोड में कार बस की टक्कर में कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हुई है।वहीं दूसरी ओर मांडू प्रखंड में राँची पटना मार्ग पर कुजू फोरलेन के पास डिवाइडर से टकराकर कार पलटने से दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें सदर अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक बिहार के शेखपुरा से पांच दोस्त छिन्नमस्तिका मां का दर्शन करने आए थे लेकिन होनी ने कुछ और लिख रखा था।लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच मांडू के आसपास इनकी गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में दो दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो बाकी दोस्त जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।
मृतक युवकों में एक का नाम गोलू कुमार पिता सुरेंद्र सिंह है। इसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है। वहीं दूसरे युवक का नाम मोहित कुमार पिता प्रमोद सिंह व उम्र 26 वर्ष है। वहीं, तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जो घायल हुए हैं। उनका नाम टिसू कुमार व दीपक झा है। फिलहाल घटनास्थल पर कुजू ओपी की पुलिस पहुंची है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।