Accident news:ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा, दोनों की हुई मौत
1 min read
NEWSTODAYJ _झरिया कतरास मोड आइएसएल स्कूल के समीप झरिया – केन्दुआ मुख्य मार्ग पर ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पहुँची झरिया पुलिस को स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। मृतक का शव उठाने को लेकर उपस्थित लोगों ने विरोध जताया।
बताते है कि बाइक संख्या जेएच 09 डब्ल्यू 1482 पर सवार दो लोग झरिया की ओर जा रहे थे। इस दौरान झरिया की ओर से आ रहे ट्रक संख्या जेएच 02 वाई3671 के चपेट में दोनों आ गये। घटना के बाद ट्रक चालक भागने की कोशिश की।
यह भी पढ़े….Train accident:पूरा परिवार हुआ रेल हादसे का शिकार,8 साल की बच्ची की मौके पर मौत
बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंस जाने के बाद करीब 100 फिट तक बाइक को घसीट कर ले गया। ट्रक लेकर भागने में असफल रहने पर चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
इस घटना में जहां एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो वही दूसरा गम्भीर रूप से घायल हुआ जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि दोनों बोकारो जिला के चंदनकियारी के रहनेवाले थे।वही इस घटना को लेकर झरिया के पूर्व विधायक के प्रतिनिधि अखलेश सिंह नें कहा की मिर्त्युक की पहचान हो चुकी थी उसके घर वालो को टेलीफोन के जरिए सुचना दे दिया था हम लोग मांग कर रहे थे की परिजन को आने दिया जाए फिर लास को उठाये लेकिन झरिया विधायक के प्रतिनिधि और पुलिस नें जबरण लास और गाड़ी को हटा दिया जो कही से सही नहीं था