Accident News:चार वाहनों में टक्कर से भीषण सड़क हादसा,6 से ज्यादा लोग घायल
1 min read
NEWSTODAYJ_रांची: राजधानी के इटकी में चार वाहनों में टक्कर से भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं जबकि एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. हादसा रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर बालू लदा हाइवा टाटा सुमो कार और दो मोटरसाइकिलों के बीच टक्कर के कारण हुआ. दुर्घटना में मंगल लकड़ा नामक शख्स की मौत हो गई है.
यह भी पढ़े….Accident news:बोलेरो और ऑटो में जोरदार टक्कर, दो लोगों की हुई मौत
स्थानीय लोगों के अनुसार बालू लदा हाइवा ट्रक और सूमो कार बेड़ो से रांची की ओर जा रही थी तभी विपरित दिशा से आ रही दो मोटरसाइकिल रांची से बेड़ो की ओर जा रही थी. सड़क निर्माण कार्य चलने के कारण रास्ता छोटा होने से संतुलन बिगड़ जाने के कारण चारो वाहन आपस में टकरा गये. जिससे रांची में सड़क हादसा हुआ.
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
दुर्घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. थाना प्रभारी रजनी रंजन ने जवानों के साथ मिलकर हादसे के बाद जाम हुए सड़क को आवागमन के लिए चालू कर दिया है. दुर्घटना के बाद चारों वाहनों को जब्त कर लिया गया है.