Accident news:ओमनी ट्रक की टक्कर में एक की मौत , तीन गंभीर रूप से घायल
1 min read
NEWSTODAYJ_तोपचांची :धनबाद जिला के हरिहरपुर थाना अन्तर्गत पावापुर में बुधवार को अहले सुबह पांच बजे ओमनी ओर ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है ।
मृतक युवक की पहचान लक्ष्मण साव (18) पिता महावीर साव लक्ष्मणटुंडा के रुप मे किया गया है तथा गंभीर रूप से घायल युवक को जितन साव (60) अजय साव (21) बिहारी साव (51) को बेहतर इलाज के धनबाद भेजा गया है ।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:बैंक मोड़ थाना छेत्र में तीन दुकानों के ताले तोड़ कर हुई चोरी
घटना के क्रम में बताया जाता है कि ओमनी गाडी से पूर्णाडीह से तेलियाटुंडा जाने के क्रम में नेशनल हाइवे के पावापुर में ओवरटेक करने के दौरान ट्रक के चपेट में आ गया ।