Accident news:आलू विक्रेता को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad:हटिया मोड के पास आलू विक्रेता को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत
बतादे धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के हटिया मोड के समीप बीते रात आलू विक्रेता मिंटू पाल को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिस कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक के चचेरे भाई मंतोष पाल ने बुधवार को बताया कि मृतक मिंटू हटिया में आलू बेचता था बीती रात मंगलवार को मृतक तगादा करके घर वापस लौट रहा था इसी दौरान हटिया मोड के समीप किसी अज्ञात वाहन ने मिंटू को पीछे से टक्कर मार दी ।
जिस कारण मिंटू सड़क पर गिर पड़ा जबतक मिंटू अपने आप को संभालता तबतक दूसरी गाड़ी ने मिंटू को कुचल दिया जैसे ही हमलोगों को सूचना मिली हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मिंटू ने दम तोड़ दिया।बुधवार को निरसा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया।