
Accident : नवजात समेत पांच हिरणों की ट्रेन से काटकर दर्दनाक मौत , वन विभाग पहुच मृत हिरण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा…
- हिरण का नवजात बच्चा भी शामिल है।बताते चलें कि सोमवार सुबह लगभग सात बजे के आसपास यह दर्दनाक घटना घटी।
- मृत हिरणों के शव की पोस्टमार्टम के लिए तैयारी एवं कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही थी।साथ ही साथ पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है।
NEWSTODAYJ लातेहार : बरवाडीह प्रखण्ड मुख्यालय से बारह किलो मीटर दूर और बेतला नेशनल पार्क से कुछ ही दूरी पर सोमवार सुबह केचकी रेलवे स्टेशन के समीप पांच हिरणों की मौत ट्रेन से कटकर हो गई।जिसमें एक हिरण का नवजात बच्चा भी शामिल है।
बताते चलें कि सोमवार सुबह लगभग सात बजे के आसपास यह दर्दनाक घटना घटी।जिसकी जानकारी तत्काल ग्रामीणों द्वारा बेतला स्थित वन विभाग कार्यालय को दी गई।वही आनन-फानन में वनकर्मी केचकी स्थित घटना स्थल पर पहुँच कर हिरणों के शव को एकत्रित किया गया।खबर लिखे जाने तक एवं जानकारी के
अनुसार घटना स्थल पर लातेहार डीएफओ रोशन कुमार समेत अन्य वनाधिकारी कैम्प करते हुए घटना की तफ्तीश में लगे हुये थे।साथ ही मृत हिरणों के शव की पोस्टमार्टम के लिए तैयारी एवं कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही थी।
साथ ही साथ पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है वही मौके पर बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद,बरवाडीह, रेंजर उमाशंकर सिंह ,छिपादोहर रेंजर,वनपाल संतोष सिंह समेत लगभग चालीस वनकर्मी मौजूद थे।