Accident:सड़क दुर्घटना में एक की मौत: तीन गंभीर रूप से घायल…
1 min read
Accident:सड़क दुर्घटना में एक की मौत: तीन गंभीर रूप से घायल…
NEWSTODAYJ: Accident_गोमिया थाना अंतर्गत गोमिया तेनु सड़क पर दो बाइक आमने-सामने आपस में टक्कर होने से घटनास्थल पर एक की मौत हो गई और तीन सवार गंभीर रूप से घायल है।
यहाँ देखे वीडियो।
घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा पास के अस्पताल में पहुंचाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बाहर ले जाने की सलाह दी है घटना के संबंध में बताया जाता है कि होसिर की ओर से आ रही है मोटरबाइक TVS मोटरसाइकिल दूसरा बाइक हीरो होंडा एसपी शाइन गोमिया की और जा रही बोकारो से आमने सामने जा टकराई जिससे दोनों मोटर साइकिल सवार घटना स्थल पर सड़क पर गिर पड़े जिसमें एक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गया
वही तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी स्थित नाजुक बनी हुई है,बताया जाता है कि गोमिया थाना के हजारी पंचायत के गंझू डीह का रहने वाला मिथिलेश कुमार रवि अपने साथी गालोंबार निवासी के साथ बोकारो स्टील सिटी परीक्षा देने जा रहा था