Accdient News :अज्ञात वाहन ने महिला को मारी टक्कर,महिला की हालत गंभीर
1 min read
Views : 4321
NEWSTODAYJ : जामताडा : दानपुर प्रखंड क्षेत्र के जबरदाह गांव में काशीटार मार्ग के समीप सड़क पार कर रही महिला को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह सड़क किनारे रखे लोहे के हल पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई
वही हाल उसके पैर के आर पार हो गई वॉइस शरीर में भी उसे गंभीर चोट लग गई है वहीं स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस से जामताड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं चिकित्सको ने गंभीर हालत बताते हुए धनबाद रेफर कर दिया है,झहा उसकी इलाज जारी है।