ACB ने 2000 रुपये घूस लेते थाना का मुंशी और चौकीदार, को रंगे हाथ पकड़ा…
1 min read
NEWSTODAYJ : पलामू। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की पलामू टीम ने चैनपुर थाना के मुंशी विजेंदर कुमार राय व चौकीदार नंदन मांझी को दो हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार कंकारी निवासी मुन्ना कुमार ने एसीबी को आवेदन दे कर
यह भी पढ़े…
मोटरसाइकिल छोड़ने के एवज में मुंशी द्वारा 2 हजार रुपए की घूस मांगे जाने की शिकायत की थी । जांच के बाद मामले को सत्य पाते हुए एसीबी ने शुक्रवार को धावा दल का गठन किया । योजना के अनुसार मुन्ना ने जैसे ही निशान लगे हुए रुपये मुंशी को दिया उसे सहयोगी चौकीदार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । दोनों आरोपितों को एसीबी अपने साथ ले गई है।