72 में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे कोयलांचल में धूमधाम से मना
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे…….9386192053…….
धनबाद।
72 में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे कोयलांचल में धूमधाम से मना,,,,,,
(धनबाद) 72 में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे कोयलांचल में धूमधाम से मना गोल्फ ग्राउंड धनबाद में उपायुक्त ए दोड्डे ने झंडोत्तोलन किया साथ में जिला पुलिस बल के वरीय पुलिस कप्तान मनोज रतन चौथे नगर पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर सम्मिलित थे….
वहीआपको बताते चलें कि SSP और धनबाद उपायुक्त ने परेड की सलामी ली पैरेट में CRPF RPF NCC स्काउट ने किया शानदार प्रदर्शन धनबाद में चल रहे विकास कार्य योजनाओं की जानकारी उपायुक्त ने अपने संबोधन में किया…
और बताया कि 2 अक्टूबर तक सभी प्रखंडों को ओडीएफ फ्री कर दिया जाएगा यही उनका लक्ष्य है वह भूली ओपी परिसर में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने झंडोतोलन किया और परेड की सलामी ली…
वहीं श्रमिक नगरी भूली में भी,,,,,,
इसमें भूली के तमाम गन्य्मान लोग उपस्थित थे वही 15 अगस्त के उपलक्ष में सरस्वती विद्या मंदिर भूली में झंडोतोलन किया गया वही इस उत्सव पर विद्यालय के नन्हे नन्हे बच्चों के द्वारा मनमोहक दृश्य देखने को मिला,,,,
और झारखंड के पारंपरिक नृत्य देखकर सभी का मन मुग्ध हो गया गौरतलब है कि 72वीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा कोय्लांचल मैं हर्षोउल्लास देखने को मिला धनबाद के साथ-साथ सभी जगहों पर,,,,
झंडोतोलन का कार्यक्रम के साथ देशभक्ति के गीत पर नन्हे नन्हे बच्चों का नृत्य अति मनमोहक था देश के प्रति लोगों में काफी हर्षोल्लास देखा गया वही राष्ट्रीय कला निकेतन मंच के संयोजक वशिष्ठ नारायण सिन्हा के द्वारा अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की सुंदर झांकी प्रस्तुत की….
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053