Dhanbad News : जिला जज मौत मामले में सीबीआई के विशेष अभियोजक की ओर से दो गवाहों को गवाही के लिए अदालत में किया पेश
1 min read
NEWSTODAYJ :धनबाद जिला जज मौत मामले में अदालत में दिल्ली स्थित सीएफएसएल के प्रिंसिपल साइंटिफिक ऑफिसर केमिस्ट्री विनोद भगवान रामटके ने सोमवार को अदालत में कहा कि लखन वर्मा तथा राहुल वर्मा जज उत्तम आनंद को टक्कर मरते समय शराब के नशे में नहीं थे।
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदालत में सीबीआई के विशेष अभियोजक की ओर से दो गवाहों को गवाही के लिए पेश किया गया था। दूसरे गवाह के रूप में गोविंदपुर जीटी रोड पर स्थित खालसा वेजिज होटल के कुक कृष्णानंद मिश्र ने गवाही दी। मालूम हो कि टेंपोोो की टक्कर से जज की मौत होोो गई थी ई