Crime News : वासेपुर व्यवसायी लाला खान हत्याकांड के आरोपी अशरफ़ अली को हाईकोर्ट ने ज़मानत याचिका किया ख़ारिज
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर व्यवसायी लाला खान हत्याकांड के आरोपी अशरफ़ अली उर्फ़ राजू झरी को ज़मानत देने से हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है. अशरफ़ अली की ज़मानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सुभाष चांद की कोर्ट में सुनवाई हुई
सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने अशरफ़ अली को बेल देने से इनकार करते हुए उसकी ज़मानत याचिका ख़ारिज कर दी है.जमानत अर्ज़ी खारिज होने से अशरफ अली को बड़ा झटका लगा है। मालूम हो कि 12 मई 2021 को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी लाला खान को गोली मार कर हत्या कर दी थी।