Dhanbad News : जिले में विगत 41 दिनों से धरना पर बैठे झमाडा आश्रित की मांगे नही हुई पूरी,आठ मुस्लिम रोजा रखते हुए धरना में शामिल
1 min read
जिले में विगत 41 दिनों से धरना पर बैठे झमाडा आश्रित की मांगे नही हुई पूरी,आठ मुस्लिम रोजा रखते हुए धरना में शामिल
NEWSTODAYJ – धनबाद जिले के झमाडा कार्यलय के समीप विगत 41 दिनों से धरना पर बैठे झमाडा आश्रित की मांगे पूरी नही हुई है।लागतार 41 दिनों से धरना पर बैठे हुए है। इस धरना में कुल आठ मुस्लिम रोजा रखते हुए धरना में शामिल है।
रविवार को मेहराबुल अंसारी, मंजर आलम, अज़हररूद्दीन खान, आबिद अंसारी, नशिम खान, आशिफ खान आदि धरना पर डटे है। रोजा रखे होने के कारण भूख-प्यास बर्दाश्त करनी पड़ रही है. परंतु झमाडा आश्रित अपनी मांगे पूरी करने में जुटी हुई है।मालूम हो कि झमाडा में कार्यरत मृत कर्मी के आश्रितों को नियोजन मिलनी चाहिए इस मांग को 22 फरवरी से धरना पर बैठे हुए है।