धनबाद रेल परिसर में 15 अगस्त को लेकर चेकिंग अभियान हर आने जाने वाले पर होगी नज़र….
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे……..9386192053……
धनबाद।
धनबाद रेल परिसर में 15 अगस्त को लेकर चेकिंग अभियान हर आने जाने वाले पर होगी नज़र….
चंद दिनों के बाद पूरा देश 15 अगस्त की तैयारी में है जी हां हम बात कर रहे है 15 अगस्त की 15 अगस्त को देखते हुए धनबाद स्टेसन की सुरक्षा इन दिनों बढ़ा दी गई है आर पी एफ बल लगातार हर सख्स पर नज़र रख रही है।
धनबाद रेल परिसर में हर आने जाने वाले लोग पर आर पी एफ बल की नज़र है……
चेकिंग अभियान के दौरान आर पी एफ एवं जीआरपी बल….
राजधानी, सताब्दी और भी सभी ट्रेनों पर चेकिंग अभियान अभियान चलाया जा रहा है आज की शाम आर पी एफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त बीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृतव में चेकिंग अभियान चलाया गया,,,
वहीं बीरेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक आपातकाल की इस्थिति से निपटने के लिए आर पी एफ के पास फोर्स उपलब्ध है,,,
रेल परिसर के हर जगह फोर्स की नियुक्ति की जा रही है आर पी एफ एवं जी आरपी के द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान स्टेसन के चारो ओर चेकिंग की गई,,,,
इस अभियान में हर आने जाने वाले यात्रियों के सामानों की मेटल डिटेक्टर से जांच की रही है,
जांच अभियान के मौके पर आर पी एफ निरीक्षक इस के पांडे समेत जी आर पी थाना प्रभारी एचएन सिंह व आर पी एफ एवं जीआरपी के जवान मौजूद थे,,
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053