कॉग्रेस ने पे जल स्वच्छता विवाग को दिया अल्टीमेटम जनता को मिले जल्द ही स्वछ पानी
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे …….9386192053…….
धनबाद।
कॉग्रेस ने पे जल स्वच्छता विवाग को दिया अल्टीमेटम जनता को मिले जल्द ही स्वछ पानी…..
धनबाद… जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के समस्या के समाधान हेतू वार्ता की गयी।
अधीक्षण अभियंता से मिलकर धनबाद में जलापूर्ति की समस्या की शीघ्र निधान करने के सम्बन्ध में उठाये गए।विभागीय कदम से अवगत कराया एवं जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया गया।
उन्होंने साथ ही अनियमित बिजली सप्लाई एवं पुराने मोटर पम्प के समस्या के सम्बंध में अवगत कराये।
लेकि उनके वार्ता से असंतुष्ट है एवं समस्या समाधान हेतू जल्द ही उपायुक्त महोदय से मिलकर पहल करने के लिए एवं धनबाद की जनता को नियमित जलापूर्ति हो इसपर अविलंब निदान हेतू ज्ञापन देंगे।
इससे यह प्रतीत होता है कि सरकार धनबाद की जनता की जलापूर्ति की समस्या का समाधान के प्रति उदासीन है।
कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि जबतक धनबाद के लोगो को पीने हेतू दोनों समय जलापूर्ति सुनिश्चित नहीं होती है तो रणनीति पूर्वक आन्दोलन करने को बाध्य होगी।
प्रतिनिधि मंडल में जोनल प्रवक्ता राजेश्वर सिंह यादव,कामता पासवान,सफीक खान,मुकेश कुशवाहा,भास्कर झा शामिल थे।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053