9 जून को राजद मनाएगी गरीब अधिकार दिवस’
1 min read
9 जून को राजद मनाएगी गरीब अधिकार दिवस’
NEWSTODAYJ — बिहार को केंद्र से मिलने वाली हिस्सेदारी से दोगुनी राशि दी जा रही है. महाराष्ट्र का अपना संसाधन 74 फीसदी है तो केंद्र से 26 फीसदी राशि मिलती है, जबकि बिहार का अपना संसाधन 26 फीसदी तो केंद्र से 74 फीसदी राशि मिलती है. वहीं दूसरी ओर बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी इस दिन को ‘गरीब अधिकार दिवस’ के रूप में मनाने जा रही है. तेजस्वी यादव ने पटना में कहा कि वर्चुअल रैली गरीबों की मजाक है, ये लोग इस लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशान हुए हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कहा कि बीजेपी 9 तारीख को गरीबों की मौत का जश्न मनाएगी लेकिन आरजेडी 9 जून को गरीब अधिकार दिवस मनाएगी. गरीब. बेरोजगार और मजबूर लोगों के सवालों को हम उठाएंगे. आरजेडी की अपील पर लोग थाली और कटोरी पीटेंगेl
ये भी पढ़े…
दुनिया लड़ रही है कोरोनावायरस से पर इसी बीच कांगो में इबोला वायरस से हो चुकी है 5 मौते
तेजस्वी ने साथ ही कहा कि सभी लोगों से अपील करेंगे कि 9 जून को सभी आगे आएं और प्रतिकार करें. जिनके पास थाली कटोरा या केला का पत्ता लेकर विरोध स्वरूप आगे आएं. साथ ही उन्होंने कहा कि लालू जी कहते थे कि पेट में आटा नहीं जाएगा तो डाटा लेकर लोग क्या करेंगे. मनरेगा भी आरजेडी और यूपीए की देन है और आज एनडीए को मनरेगा की ही याद आ रही है. उन्होंने ये भी कहा कि अभी भाषण का वक्त नहीं है. अभी हमलोग चुनाव की तैयारी करें या लोगों की जिंदगी बचाएं. लोगों की जिंदगी चुनाव से अधिक जरूरीl