(धनबाद)पथ का शिलान्यास धनबाद मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने किया
1 min read
धनबाद।
पथ का शिलान्यास धनबाद मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने किया…….
भुली। भुली के वार्ड न 17 अमन सोसाइटी गेट न.3 में नगर निगम इंटीग्रेटेड सड़क स्किम के तहत एक किलोमीटर पथ का शिलान्यास धनबाद मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने नारियल फोड़ कर किया।
इस मौके पर वार्ड 17 की पार्षद तरन्नुम वारसी, पार्षद प्रतिनिधि हारून कुरैशी, असलम कुरैशी, पंकज सिंह, कार्य के संवेदक मतलूब आलम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
मेयर ने इस सड़क के बारे में बताया कि एक करोड़ 56 लाख की लागत से इस सड़क का निर्माण 1 किलोमीटर किया जाएगा। वही धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि…
यह इंटीग्रेटिड रोड स्कीम धनबाद में पहली बार लांच किया गया है जिसके तहत जो भी सड़क है उसमें बढ़िया होगा जिस मे रोड को 2 फीट कोड कर नीचे से हाई सीआरबी वॉल्यू डाल के और अच्छा 98 कॉन्पैक्ट करके इसके बाद रोड का को बनाना है…
जिसकीगुणवक्ता काफी अच्छी होगी मेयर ने बताया कि पीसीसी सड़क के जैसी नहीं होगी जो बाद में फट जाती है इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए इन सब रोडो का डिजाइन किया गया है …
और अच्छे से डिजाइन कर के रोड बिजली पानी सारा इस में डाला गया है जितनी भी रोड अब धनबाद नगर निगम में बनेगि इसमें कुछ भी बचा नहीं है किसी भी चीज को काटने की जरूरत नहीं है सारा इंटीग्रेटेड प्लानिंग के साथ रोड को डिजाइन किया गया है…
और आज उसी का शुभारंभ है जो पहला काम अमन सोसाइटी गेट नंबर 3 से शुरुआत किया जा रहा है मेयर ने बताया कि इसमें 1 किलोमीटर पर दो करोड़ की लागत दे रहे हैं जो काफी अच्छा काम होगा नगर निगम द्वारा बनाया जा रहा यह पहला इंटीग्रेटेड सड़क है।
आम पीसीसी सड़क के मुकाबले यह काफी हाईटेक है। इस सड़क के साथ नाली, बिजली , पाइपलाइन और लाइट की व्यवस्था रहेगी ताकि भविष्य में इस सड़क को तोड़ा या काटा नही जाए।इस सड़क के निर्माण में कोई कोताही नही बरतने का निर्देश संवेदक को दिया गया है।
कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र कुमार ने किया। मौके पर असलम कुरैशी, शहजादे खान, इम्तियाज अंसारी, इमरान खान, अब्दुल्ला खान, मो. मंसूर, जमील हसन, मो. नाजरे आलम, बसी खान, मुख्तार जमाल अंसारी, इरफान अली, एहसान खान, हुस्ना बानो, रुस्तम अंसारी, मो. मुन्ना आदि उपस्थित थे।
रखे आप को आप क्व आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053