
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे.9386192053…….
उदयपुर . सुखेर थाना इलाके के सरे गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।
ग्रामीणों ने प्रेम विवाह करने वाले जोड़े के साथ दरिंदगी की हदे पार कर दीं। जानकारी के अनुसार मामला सरेगांव के दाना की भागल का है, जहां एक युवक का पास के गांव की युवती से प्रेम प्रसंग था, कैलाशपुरी के सरेखुर्द गांव में एक 23 वर्षीय महिला और उनके 22 वर्षीय प्रेमी को नग्न करके रस्सी से बांधकर घुमाया गया।
घटना के सामने आने के बाद पुलिस ही नहीं आम नागरिक भी काफी हैरान है।
क्या है पूरा मामला…….
एक महिला की पहली शादी तरु गमेती से हुई थी, हालांकि यह शादी ज्यादा दिन तक चली नहीं और छूत पल्ला परम्परा के चलते टूट गई। इसके बाद महिला ने दूसरी शादी करने का फैसला कर लिया।
महिला ने मंगीलाल गमेती नाम के व्यक्ति से दूसरी शादी की थी लेकिन वह पास के गांव सरेखुर्द गांव के रहनेवाले रामलाल गमेती के साथ भी इश्क लड़ा रहा थी। इतना ही नहीं पहली शादी के दौरान चला प्रेम सम्बंध दूसरी शादी में भी परवान चढऩे लगा।
मामला तब और तूल पकड़ गया जब महिला गुरुवार को जब वह रामलाल से मिलने जा पहुंची। पुलिस के मुताबिक महिला जब प्रेमी से मिलने गई तो उसके पहले पहले पति ने योजनाबद्ध तरीके वहां पर पहुंच दोनों को बंधक बनाकर खूब मारा और पीटा।
इसके बाद उसने अपने चाचा लालूराम और अपने मित्र हरीश के साथ मिलकर महिला और उसके प्रेमी पर हमला करके नग्न अवस्था में घुमाया।
इस पूरे मामले में पुलिस भी हरकत में आ गई और दो लोगों को अपनी गिरफ्त में लेने का दावा किया है। उधर इस पूरी घटना पर..राज्य महिला आयोग।
महिला आयोग ने कड़ा ऐतराज जताया है। उदयपुर के सरे गांव में ग्रामीणों के एक प्रेमी जोड़े को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया के मामले पर राज्य महिला आयोग ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है। महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कहा है कि मामला काफी गम्भीर है और इसके जांच के आदेश दिये गए है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे .newstodayjharkhand.com