
8 जून से प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात्रि के 7 बजे तक शक्ति मंदिर में कोरोना से लड़ने की दी जाएगी दवा
NEWSTODAYJ धनबाद- आठ जून से प्रतिदिन शाम छह बजे से रात्रि के सात बजे तक शक्ति मंदिर स्थित डिस्पेंसरी में दवा का वितरण डॉ अजय श्रीवास्तव की उपस्थिति में किया जाएगा। आपको बता दें कि इस कोरोना महामारी से लड़ने के लिए शक्ति मंदिर स्थित डिस्पेंसरी में प्रतिदिन निशुल्क दवा दी जाएगी। शक्ति मंदिर भगवती जागरण कमेटी ने बताया कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक-30 हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है और हमें कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने के लिए शक्ति प्रदान करती है। इसको ध्यान में रखते हुए कमेटी ने आम लोगों को शक्ति मंदिर की डिस्पेंसरी में शनिवार रविवार को छोड़ सभी दिन निशुल्क दी जाएगी।
ये भी पढ़े…
कोरोना संकट काल में 18 जून से प्रतिदिन एक पेपर की ऑनलाइन परीक्षा लेगी डिनोबिली