72th Republic Day 2021: सुबे के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री ने किया झंडोत्तोलन…
1 min read
72th Republic Day 2021: सुबे के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री ने किया झंडोत्तोलन…
NEWSTODAYJ : पाकुड़ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल नगर के आरजे स्टेडियम में सूबे के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने झंडोतोलन किया और रास्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।साथ में डीसी कुलदीप चौधरी ,एसपी मणिलाल मंडल मौजूद थे।कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मंत्री आलमगीर आलम ने परेड का निरीक्षण किया।पुलिस बल की चार टुकडिया परेड में भाग लिया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वरा झाकी का भी प्रदर्शन किया गया।मंत्री आलमगीर आलम ने बेहतर परेड करने वाले पुलिस की टुकडिया और बेहतर झाकी का प्रदर्शन करने वाले झाकी को प्रस्सति पत्र और कप देकर सम्मानित किया और न्युक्ति पत्र भी बाटा।मंत्री आलमगीर आलम ने कहा 1950 में सविधन लागू हुआ था और हमारे पूर्वजो ने बहुत कोशिश कर यह सविधान बनाया था।यहाँ इस सविधान में सभी को सामान अधिकार दिया है।
सविधान के नियम का सभी को पालन करना चाहिए जिससे यह देश और तरक्की करेगा और खुशहाल रहेगा और भाईचारा कायम रहेगा।उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार ,पदाधिकारी और कर्मी पुरी जिम्मेदारी के साथ काम किया है।सरकार प्रवासी मजदुरों को घर लाने का काम किया।सरकार कई तरह की योजनाये चला रही है जिससे झारखंड़वासियों को पुरा लाभ मिलेगा।