प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 25 को आएंगे धनबद वहीं कोंग्रेसियो ने किया जिला प्रसाशन को चैलेन्ज
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
आप अपने आस पास के ख़बरों के लिए संपर्क करे.9386192053.
धनबद।जी हाँ कोंग्रेसियो ने जिला प्रसाशन को खुला चैलेन्ज किया है | 25 तारीख को सिंदरी खाद कारखाना का उद्घाटन करने धनबाद आ रहे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तयारी जोर सोर से चल रही है वही धनबाद एसएसपी ने आम लोगो को आग्रह करते हुए कहा की.
कोंग्रेसियो ने किया जिला प्रसाशन को चैलेन्ज ….
प्रधान मंत्री जी का कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति काला कपडा पहन कर नहीं आएगा |
वही कांग्रेस के युवा नेता बैभव सिन्हा ने जिला प्रसाशन को खुला चैलेन्ज करते हुए कहा
की लोकतांत्रिक देश है इसमें किसी तरह की खाने और पहनने की रोक नहीं होनी चाहिए प्रधान मंत्री जी कार्यक्रम में वे काला कपडा ही पहन कर जाने का संकल्प लिया है |
वही आज धनबाद के हाऊसिंग कालोनी स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक संवादाता सम्मलेन का आयोजन किया गया |
वही संवादाता सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बजेन्द्र सिंह ने कहा की बलियापुर हवाईपट्टी में आगामी 25 मई को पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा प्रस्तावित है. पीएम के समक्ष धनबाद नगर कांग्रेस कमिटी सात सवालों के जवाब के लिए उन्हें मांगपत्र सुपुर्द करने की तैयारी में है.
साथ ही कहा कि जिस सिन्दरी कारखाने का शिलान्यास करने पीएम आ रहे है.उस कारखाने से खाद का उत्पादन किस तिथि से शुरू होगा. इसकी भी घोषणा पीएम को करना चाहिए. इससे पूर्व बीबीएमकेयू का शिलान्यास सूबे के मुख्यमंत्री के हाथों से हुआ.
आज वहाँ केवल शिलापट है. यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य अबतक शुरू नहीं हुआ. पीएम के लिए बुलेट प्रूफ तथा वातानुकूलित मंच तैयार किया जा रहा है.
जिसमे लाखो रुपये खर्च होने की सूचना है. महज दो घण्टे के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के इन पहलुओं को तैयार करने के पीछे पीएम कही राज्य तथा जिले की विधि व्यवस्था के प्रति आशंकित तो नहीं है.
इस सरकार में एक नई परम्परा भी सामने आयी. जहा पीएम के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियो के अलावे प्रशासनिक अधिकारियों पर भी दवाब बनाया जा रहा है.
आला अधिकारियों को एक प्रखंड से पांच हजार की भीड़ जुटाने की शर्त दी गई है. कार्यक्रम में डेढ़ लाख से अधिक लोगो के जुटान की संभावना बनाई जा रही है.
सरकार कैशलेस की बात करती है. इन सब पर आने वाले खर्च का भुगतान पेटीएम, एटीएम, क्रेडिट कार्ड या फिर चेक से हो रहा है. अचानक से डीसी रेल लाइन पर ट्रेनो का परिचालन बंद कर दिया गया.
एक साथ 26 जोड़ी ट्रेनें बंद हो गई. किस दबाब में किस प्रभाव में किस अभाव में यह हुआ. पीएम को इसका जवाब देना चाहिए. इस पर डीजीएमएस ने जो रिपोर्ट बनाई उसे सरकार सार्वजनिक नहीं कर रही.
पीएम को यहाँ धनबाद में घोषणा करनी चाहिए की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत रेल मार्ग पर दोबारा ट्रेनें कबतक चलेंगी. जिले के दस लाख की आबादी इस निर्णय से प्रभावित है.
धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण की पहल नहीं हुई. सांसद विधायको के द्वारा आश्वासनों की रेवड़ी बांटी गई, तबतक देवघर में एयरपोर्ट की पहल शुरू हो गई.
एयरपोर्ट के अभाव में आधुनिक औधोगिकरण की कल्पना किस तरह की जा सकती है. एयरपोर्ट के साथ साथ जिले में आकाशवाणी स्थापित करने की घोषणा पीएम को करनी चाहिए.
पीएम को इसका जवाब देना चाहिए. भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में धनबाद में फ्लाईओवर की बात कही गई थी. इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई. सरकार भरष्टाचार मुक्त भारत का सपना दिखा रही है.
जबकि पीएम के आगमन की तैयारी में सर्किट हाउस के सौन्दर्यकरण का कार्य बगैर टेंडर प्रोसेस के शुरू किया गया. इस्टीमेट 70 लाख से बढ़कर 2 करोड़ 80 लाख कर दी गई. क्या इसमें भरष्टाचार आशंका पीएम को नहीं दिखती.
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053