Crime news,मारपीट मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस के प्रति जताया रोष…
1 min read
Crime news,मारपीट मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस के प्रति जताया रोष…
NEWSTODAYJ:बलियापुर। मारपीट मामले में एक माह बाद भी नामजद अभियक्तो के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नही होने से पीड़ित पक्ष में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों 14 नवंबर दीपावली की रात बलियापुर थाना अंतर्गत एक परिवार के घर मे घुसकर हमलावरों ने लाठी , रड , डंडे से परिवार के सदस्यों महिला पुरुष व बच्चों पर जानलेवा हमला किया गया था। हमले में परिवार के सभी लोगो को बुरी तरह से पीटा गया।पीड़ित पक्ष से ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि उस रात घटना के बाद जब पुलिस की मदद लेने हेतु स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया तो पुलिस पदाधिकारियों ने यहाँ वहाँ होने की बात कहकर मदद से इंकार कर दिया। जब डीएसपी को फोन पर मामले से अवगत कराया गया तो उनके निर्देश पर पुलिस फौरन पहुँच गई। पुलिस के द्वारा घायलों को पीएमसीएच पहुँचाया गया जिससे सभी की जान बच पाई। उन्होंने कहा मामले में पुलिस कार्रवाई शिथिल है। सभी अभियुक्त खुलेआम घूम रहे है। हमलावरो के द्वारा लगातार केस उठाने की धमकी दी जारी है।