
न्यूज़ सुने
|
Crime News : युवक को गोली मारकर हत्या ,पुलिस जुटी जांच में…
NEWSTODAYJ : जमशेदपुर।उलीडीह टैंक रोड निवासी अनूप कुमार सुरेखा उर्फ पपु को गोली मारकर हत्या कर दी गई।बताया जा रहा है कि मृतक अनूप कुमार सुरेखा ईंट गिट्टी का सप्लाई का काम करता था ,वहीं किसी बात को लेकर आरोपी सनातन लोहार से विबाद हुआ था वहीं गुस्से में गोली मारी हैं.
,वहीं गोली लगने से अनूप कुमार सुरेखा को घायल अवस्था मे एमजीएम हॉस्पिटल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।वहीं सिटी एसपी सुबास चंद्र जाट ने कहा गोली लगने की सूचना मिलने पर हमलोग आये हैं आरोपी को पकड़ा गया हैं मामले की जांच चल रही हैं।