जाेबारानी के हत्याराें काे पुलिस ने किया गिरफ्तार न्यूज टुडे खबर का असर
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
जमशेदपुर।
न्यूज़ टुडे संवाददाता……
जमशेदपुर…..
न्यूज टुडे खबर का असर।
.जमशेदपुर । जादूगोड़ा । ।जाेबारानी के हत्याराें काे पुलिस ने किया गिरफ्तार की खबर अाने के बाद महिला संगठनाें ने पुलिस व ड़ीएसपी तथा थाना प्रभारी काे अाभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।
अापकाे बताते चलें कि जादुगाेड़ा थाना क्षेत्र के राजदाेहा गाँव में 19 अप्रैल काे यूसिल कर्मी मुनाराम हेम्ब्रम की दुसरी पत्नी स्व० जोबारानी हेम्ब्रम की हत्या मुनराम की पहली पत्नी अाैर उसका बेटा ने कर दिया था….
जाेबारानी के परिजनाें ने थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया था..
जिसके बाद गिरप्तारी में हाे रही देरी काे लेकर महिला संगठनाें ने जादुगाेड़ा थाना परिषर में विराेध प्रदर्शन भी किया था.
वहीं मुसाबनी डीएसपी अजीत कुमार बिमल के दिशा निर्देश पर टिम बनाकर छापामारी हुई …. वही आपको बतादे की पुलिस ने गिरप्तार कर लिया…
डीएसपी अजीत कु० बिमल , थाना प्रभारी प्रभात कुमार काे महिला संगठनों की तरफ से अनीता मुर्मू ने फुलाें का गुलदस्ता देकर धन्यवाद दिया तथा पुलिस प्रशासन की सराहना की…
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053