
(धनबाद)
70 लाख के गवन मामले में बंगाल पुलिस पहुची धनबाद शादी सुदा महिला की हुई गिरफ्तारी बैंक मोड़ इलाके से।
(धनबाद) बंगाल पुलिस आसनसोल हीरापुर टी ओपी में मामला दर्ज हुआ था 70 लाख के गवन का और इस मामले में बंगाल पुलिस धनबाद आई और बैंक मोड़ पुलिस के मद्दत से 70 लाख के गवन मामले में फरार चल रहे वैशाखी रॉय और उसके पति को गिरफ्तार किया है।आप को बतादे मामला है बंगाल आसनसोल हीरापुर टी ओपी का तापस कुमार गुप्ता ने मामला दर्ज करवाया था के.70 लाख रुपये वैशाखी रॉय और उसके पति नवीन सिंह ने मिलकर तापस रॉय को किसी फाइनेंस कंपनी मे चुना लगाया था और उस वक्त से फरार चल रहा था
ये भी पढ़ेttp://newstodayjharkhand.com/जिला-परिषद-के-निरीक्षण-भव/और इस मामले में बंगाल पुलिस तलाश कर रही थी फरार वैशाखी रॉय का मोबाइल कॉल ट्रेस कर पुलिस धनबाद पहुची और पति पत्नी को पकड़कर बंगाल ले गए।NEWSTODAYJHARKHAND.COM