7वीं क्लास की छात्रा से चाकू की नोक पर रेप,आरोपी फरार
1 min read
बिहार।
7वीं क्लास की छात्रा से चाकू की नोक पर रेप,आरोपी फरार……
बिहार के सुपौल जिला में मरौना थाना क्षेत्र से सातवीं की छात्रा से रेप का मामला सामने आया है.
जाने क्या है पूरा मामला……..
हुआ यूं खेतों में काम करने गईं छात्रा के साथ गांव के शख्स ने चाकू की नोक पर बलात्कार किया. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पीड़िता और उसका पूरा परिवार घटना से सकते में हैं.वहीं मामले की पड़ताल कर रही पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश में जुटी है.
मरौना गांव के बेलही गांव में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्र खेत से घास काटने गई थी.इसी बीच पहले से उस पर घात लगाए पास के झाड़ी में बैठे गांव के एक शख्स ने.
चाकू का भय दिखाकर उसके साथ रेप किया.घटना के बाद से आरोपी फरार है.
वहीं दूसरी ओर जब काफी वक्त तक लड़की घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने बच्ची को खोजना शुरू किया. तलाश में लड़की खेतों में बेहोश मिली.
और तब परिजनों को बच्ची के साथ हुई घटना की जानकारी मिली.परिजनों ने इस दर्दनाक घटना की जानकारी पुलिस को दी.मामले की गंभीरता को देखते हुए.
पीड़िता के आवेदन पर महिला थाना में मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. इसके साथ ही आरोपी की तलाश चल रही है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053