जमशेदपुर.महिलाओं का थाना परिसर के अन्दर अनिश्चित कालीन अनशन जाने पूरी खबर
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
जमशेदपुर।
न्यूज़ टुडे संवाददाता……
लखिन्द्र…….जमशेदपुर
जमशेदपुर । जादूगोड़ा थाना अंतर्गत राजदोह निवासी मुुनाराम हेंब्रम की दूसरी पत्नी जोबरानी हेम्ब्रम की हत्त्या 19/04/2018 को मुनाराम की ही पहली पत्नी तथा पहली पत्नी के बेटा कर दिया था । और हत्या करने के बाद फरार हो गया ।
आप को बताते चले इसकी सूचना जादूगोड़ा थाना को गांव वालों ने दे दिया था ।तभि जादूगोड़ा पुलिस ने सव को आपने कब्जे में लेकर हत्यारो के ऊपर केश दर्ज किया ।
10/052018 तक जब गिरफ्तारी नही हुई तो महिला समिति सदस्यों ने जादूगोड़ा थाना की घेराव किया था ।
पर थाना प्रभारी ने मौखिक आस्वासन दिया है कि 24 घंटो के अन्दर हत्यारों को गिरफ़्तार कर लिया जायेगा ।
लेकिन मैं आज 4 दिन बीत जाने के वाबजूद भी हत्यारों की गिरफ़्तारी नही हुई इसलिए आज महिलाओं ने जादूगोड़ा थाना परिसर के अन्दर अनिश्चित कालीन आनसन पर बैठ गये है ।
महिलाओ का कहना है कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होता हैं आनसन पर ही रहेंगे।
वही थाना प्रभारी का कहना है कि बहुत जल्द हत्यारे हमारे गिरफ्त में होंगे।
वही महिलाओं का कहना है कि हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो अनशन जारी रहेगा
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे: newstodayjharkhand.com watsaap9386192053