Jharkhand News : कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई वार्षिक मदरसा परीक्षा…
1 min read
Jharkhand News : कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई वार्षिक मदरसा परीक्षा…
NEWSTODAYJ : पाकुड़ जिले भर में बनाया गया है पांच परीक्षा केंद्र झारखंड अद्यिविद्य परिषद द्वारा आयोजित वार्षिक मदरसा परीक्षा (वर्ग वस्तानियां से मौलवी तक) बुधवार को शुरू हुई। पहले दिन कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा संचालन के लिए विभाग द्वारा कुल पांच परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
जिसमें पाकुड़ राज प्लस टू विद्यालय, हरिणडांगा हाई स्कूल, जिदातो गर्ल्स हाई स्कूल, रानी ज्योतिर्मयी बा.उ.वि. पाकुड़ एवं प्लस टू विद्यालय महेशपुर शामिल है। परीक्षा दो पाली में हुई। पहली पाली 9.45 बजे से अपराह्न 01.00 बजे तक एवं दूसरी पाली अपराह्न 02.00 बजे से अपराह्न 05.15 बजे तक हुई। पहले दिन वस्तानियां में दिनियात – अरबी वन, फौकानियां में दिनियात वन – दिनियात टू एवं मौलवी में दिनियात वन – दिनियात टू विषयों की परीक्षा हुई।
परीक्षा केंद्र के बाहर सुबह से ही छात्र छात्राओं का जमावड़ा लगने लगा था। केंद्रों पर व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए सभी संबंधित कर्मियों, पुलिस जवान, दंडाधिकारी आदि को अलग अलग जिम्मेवारी सौंपी गई थी। परीक्षा केंद्रों का संबंधित प्रखंडों के बीडीओ,सीओ ने औचक निरीक्षण भी किया। महेशपुर में अंचलाधिकारी रितेश जयसवाल ने पाकुड़ में बीडीओ सफीक आलम ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।