जाको राखे साइयां मार सके न कोए .बाइक सवार ट्रेलर के चक्के नीचे चला गया फिर
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
जमशेदपुर……..
न्यूज़ टुडे संवाददाता……….बिरेन्द्र मंडल..
जमशेदपुर।
जाको राखे साइयां मार सके न कोए .बाइक सवार ट्रेलर के चक्के नीचे चला गया फिर
बहरागोरा बस स्टैंड के समीप एक बाईक सवार उस वक्त बाल बाल बच गया। जब एक ट्रेलर ने उसे अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी।
जिससे बाइक सवार घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को ईलाज के लिए नजदीकी नर्सिंग होम भेजा गया है युवक खतरे से बाहर बताई जा रही है।हालाकि इस दौरान उसका बाईक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
बताया जाता है कि आज सुबह बहरागोड़ा मोटल चौक में दांदूडिह निवासी बासू नामक व्यक्ति जो हिरो स्प्लेंडर प्लास में सवार थे अनियंत्रित होकर एक केंटेनर से टकरा गए ।
केंटेनर के ड्राइवर ने श्री बासू को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन बचाने में असमर्थ रहे और बासू को धाक्क लग गया जिसमे बासु काफी चोंटे आईं ।
जिन्हें ईलाज कराने के लिए तुरंत बहरागोड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थनीय लोगों द्वारा ले जाया गया ।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे ,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053