भूली-सड़क हादसे में मजदूर की मौत।घंटो सड़क जाम
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
भूली-सड़क हादसे में मजदूर की मौत।घंटो सड़क जाम।
भूली: बाईपास के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर धार जोड़ी निवासी शेख मुस्ताक उम्र तकरीबन 45 वर्ष घायल अवस्था में मृत्यु हो गई आपको बताते चलें कि धार जोड़ी निभाती शेख मुस्ताक उम्र 45 वर्ष अपने भगीना सेक्सी किधर के साथ काम से वापस बाईपास से लौट रहा था।
इतने में अज्ञात वाहन की चपेट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए आनन फानन में लोगों ने जनाना अस्पताल में भर्ती कराया जहां शेख मुस्ताक की मौत हो गई ।
वही शेख मुस्ताक का भगीना गंभीर रूप से घायल है इसका इलाज कैलाश प्रसाद के पास चल रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार कल BP रहा कल बीती रात शेख मुस्ताक और उनका भांजा ठेका मजदूरी का काम करके रात के तकरीबन 11:00 बजे लौट रहे थे ।
इतने में भूली बाईपास के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गए थे।
जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था हेड इंजरी होने के कारण एक मुस्ताक की मौत हो गई।
वहीं शेख मुस्ताक के परिजन पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश को लेकर ग्रामीणों सहित मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया।
और आगजनी कर विरोध किया और मुआवजे की मांग करने लगे वही इस घटना से अवगत होते हुए भूली थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने सदल घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया।
और ग्रामीणों को समझाया ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे थे वही भूली ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार के समझाने से लोगों में आक्रोश शांत हुआ।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप क्या आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053