(जमशेदपुर): मछली से लदी आंध्रा का ट्रक और ईंट से लदी हुई ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
जमशेदपुर।
न्यूज़ टुडे संवाददाता….
बिरेन्द्र मंडल….. जमशेदपुर
जमशेदपुर । घाटशिला (पूर्वी सिंहभूम)। श्यामसुंदरपुर थाना से महज सौ गज की दूरी पर साल जंगल के पास मछली से लदी आंध्रा ट्रक और ईंट से लदी हुई ट्रैक्टर गाड़ी तथा टाटा 709 गाड़ी के आमने-सामने सीधी टक्कर हो गई।
ट्रक ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया। बड़ी मशक्कत के बाद उसे स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से निकाला गया। उसके इलाज के लिए बहरागोड़ा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
जहां से उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया।
मैं बात दु की आंध्रा ट्रक की काफी स्पीड होने तथा अचानक ईंट लदा ट्रैक्टर सामने आ जाने से तीनों गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई।
समाचार लिखे जाने तक ट्रैक्टर ड्राइवर तथा ट्रक चालक की इस्तिथि नाजुक थी
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053