(बिहार): आरा। एम्बुलेंस से शराब की बोतल पुलिस ने पकड़ा
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
बिहार।
आरा; अब एम्बुलेंस में मरीजों के सेहत के लिए दवा के साथ दारू का भी उतम प्रबंध हो चुका है। इसका खुलासा तब हुआ जब भोजपुर पुलिस ने एक एम्बुलेंस से शराब बरामद किया।
शहर के नवादा थाना की पुलिस ने कलेक्ट्रेट सूर्य मंदिर के समीप एक एम्बुलेंस से अंग्रेजी शराब बरामद की। इस मामले में पुलिस ने एम्बुलेंस मालिक सह चालक जयप्रकाश पासवान उर्फ छोटू पासवान को गिरफ्तार कर लिया।
वह धोबहां ओपी के दुरौंधा गांव का रहने वाला है। उसके पिता एमएमपी में तैनात हैं। जानकारी के अनुसार नवादा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पेट्रोलिंग पर निकले थे।
इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सूर्य मंदिर के समीप संदेह के आधार पर एम्बुलेंस को रोक तलाशी ली, तो शराब की बोतले बरामद की गयी।वहीँ मोके शराब बरामद के बाद पुलिस जांच में जुट गई है इसी तरह शराब की हो रही है बिहार में तस्करी पर बिहार पुलिस है सक्रिय।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053