THEFT-बीती रात चोरों ने भूली झारखंड मोड़ स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल का ताला तोड़ कर हजारो की सम्पत्ति पर अपना हाथ साफ कर चलते बना
1 min read
THEFT- बीती रात चोरों ने भूली झारखंड मोड़ स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल का ताला तोड़ कर हजारो की सम्पत्ति पर अपना हाथ साफ कर चलते बना
- बीती रात चोरो ने दो जगहो पर चोरी की घटना को अंजाम दिया
- पहली चोरी भूली आजाद नगर मे की तो दुसरी चोरी झारखण्ड मोड़ स्थित अभिनव भारती पब्लिक स्कूल मे
NEWSTODAYJ (रंजीत कुमार सिन्हा) धनबाद/भूली – भूली मे चोरो का आतंक सर चढ़ कर बोल रहा है बीती रात चोरो ने झारखंड मोड़ स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल का ताला तोड़ कर हजारो की सम्पत्ति पर अपना हाथ साफ कर चलते बना। वही अपको बताते चले की बीती रात चोरो ने दो जगहो पर चोरी की घटना को अंजाम दिया और हजारो की सम्पत्ति पर अपना हाथ साफ किया और चलते बना। चोरो ने पहलि चोरी भूली आजाद नगर मे की तो दुसरी चोरी झारखण्ड मोड़ स्थित अभिनव भारती पब्लिक स्कूल मे की।
स्कूल के प्रबंधक महेन्द्र कुमार ने बताया की सुबह स्कूल आये तो मेन गेट का ताला टूटा पद था और ऑफिस मे सारा समान बिखर पड़ा था ।चोरो ने ऑफिस से बैटरा ,लैप टाप,दो हज़ार कैश,लगभग पचास हज़ार की सम्पत्ति पर हाथ साफ कर चलते बना।बहरहाल स्कूल संचालक ने इसकी सूचना भूली ओपी को दे दी है।
ये भी पढ़े-CRIME : प्रतिबंधित संगठन के उग्रवादियों की पिटाई से एक अधेड़ की मौत , एक घयाल…