DEATH – MP के गवर्नर लाल जी टंडन का हुआ निधन-लम्बे समय से थे बीमार
1 min read
DEATH – MP के गवर्नर लाल जी टंडन का हुआ निधन-लम्बे समय से थे बीमार
- राज्यपाल लालजी टंडन का 85 वर्ष की आयु में मंगलवार सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर निधन हुआ
- शाम 4.30 बजे गुलाला घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा
NEWSTODAYJ– काफी दिन से बीमार चल रहे मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन हो गया है, उन्हें गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर रखा गया थाl राज्यपाल लालजी टंडन का 85 वर्ष की आयु में मंगलवार सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर निधन हुआ हैl इससे पहले लखनऊ के मेदांता हॉस्पीटल के डायरेक्टर ने उनकी स्थिति गभीर होने की पुष्टि की थी, जिस वजह से उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया थाl
बाबूजी नहीं रहे
— Ashutosh Tandon (@GopalJi_Tandon) July 21, 2020
उनके बेटे और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन ने लालजी टंडन के निधन की पुष्टि करते हुए ट्विटर पर जानकारी दीl उन्होंने लिखा बाबूजी नहीं रहे’l उनके शव को लखनऊ में उनके निवास स्थान पर 10 से 12 बजे के बीच अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगाl शाम 4.30 बजे गुलाला घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगाl
बताते चले कि उन्हें 11 जून को सांस लेने में दिक्कत और बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद 13 जून को उनका ऑपरेशन किया गया, हालत गंभीर होने पर उन्हेंं वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया थाl लाल जी टंडन की तबीयत खराब होने की वजह से ही उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया थाl टंडन 10 दिन के अवकाश पर अपने घर लखनऊ गए हुए थे, जहां उनकी तबियत ख़राब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ाl
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 11 बजे पूरे मंत्रिमंडल के साथ कैबिनेट बैठक में मध्य प्रदेश के राज्यपाल स्वर्गीय लालजी टंडन जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगेl मुख्यमंत्री आज लखनऊ स्व लाल जी टंडन को श्रद्धांजलि देने भी जाएंगेl
म.प्र. के मा. राज्यपाल श्री लालजी टंडन जी के निधन की खबर सुनकर शोक हुआ।
उनके निधन से देश ने एक लोकप्रिय जननेता,योग्य प्रशासक एवं प्रखर समाज सेवी को खोया है। वे लखनऊ के प्राण थे।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना करता हूँ। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 21, 2020
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाल जी टंडन के निशन पर शोक व्यक्त किया हैl साथ ही यूपी में 3 दिन के राजकीय शोक की भी घोषणा की गई हैl