
कोरोना को लेकर बड़ा सवाल क्या मच्छर के काटने से भी फैलता है कोरोना-जाने रिसर्च में क्या निकला…
- मच्छर काटने से कोरोना के संक्रमण का कोई खतरा नहीं हैl
- WHO ने भी कहा है कि ठंड के मौसम का कोरोना वायरस से कोई लेना देना नहीं हैl
NEWSTODAYJ – कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने को लेकर लोगों के मन में कई तरह के भ्रम और सवाल उठते रहते हैंl परन्तु हर सवाल का जवाब बिना रिसर्च और तथ्य के आधार पर नहीं दिया जा सकता हैl अभी भी इस जानलेवा खतरनाक वायरस को लेकर दुनिया भर में कई जगह रिसर्च किए जा रहे हैंl और जिस तरह से रिसर्च से परिणाम सामने आ रहे है लोगों तक नई-नई जानकारियां आ रही हैंl इन्ही सब सवालों में से एक सवाल जो पिछले कई महीनों से लोग ये जानना चाह रहे थे कि क्या मच्छरों के काटने से भी एक दूसरे में कोरोना का संक्रमण फैलता है? अब रिसर्च में पता चला है कि मच्छर काटने से कोरोना के संक्रमण का कोई खतरा नहीं हैl हालांकि इस साल मार्च में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी यहीं बात कही थीl
इसके साथ ही अमेरिका के कैनसस यूनिवर्सिटी ने मच्छरों को लेकर रिसर्च कियाl इसकी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना फैलाने वाला SARS-CoV-2 वायरस मच्छरों के काटने से नहीं फैल सकता हैl वैज्ञानिकों ने मच्छर की तीन प्रजातियां एडीज एजिप्टी, एडीस अल्बोपिक्टस और क्यूलेक्स क्विनकैफैसिअसस पर रिसर्च कियाl मच्छर के ये तीनों प्रकार चीन में मौजूद है और चीन से ही कोरोना की शुरुआत हुई थीl
ये भी पढ़े-बालूमाथ थाना पुलिस ने 72 घंटे के भीतर चोरी मामले का किया उद्भेदन, तीन गिरफ्तार
इसके अलावा विभिन्न मौसम को लेकर भी कई तरह के सवाल पर WHO ने भी कहा है कि ठंड के मौसम का कोरोना वायरस से कोई लेना देना नहीं हैl ये लोगों का मिथ है कि मौसम नए कोरोना वायरस या अन्य बीमारियों को मार सकता हैl COVID-19 वायरस गर्म और उमस वाले वातावरण सहित सभी क्षेत्रों में फैलता हैl डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अगर आप कहीं जाते हैं तो सुरक्षात्मक उपाय अपनाएं.l COVID-19 से बचने का सबसे अच्छा तरीका हैl अक्सर अपने हाथों की सफाई करेंl ऐसा करने से आप अपने हाथों पर लगने वाले संक्रमण को खत्म कर सकते हैं और इससे बच सकते हैंl