झारखंड CM हेमंत सोरेन और उनके पूरे परिवार की हुई कोरोना जांच, कल आ सकती है रिपोर्ट…
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
NEWSTODAYJ रांची : झारखंड में कोरोना का कहर देखते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने होमकोरोटिन तीन दिनों से थे.आज CMO के कई अधिकारी और कर्मियों का भी जांच के लिए लिया गया सैंपल कांके रोड स्थित हेमन्त सोरेन के आवास पर जांच करने वाली तकनीकी टीम वहां पहुंची और मुख्यमंत्री का लिया स्वाब।हेमन्त सोरेन की पत्नी ने भी दिया जांच टीम को स्वाब।सदर अस्पताल की कोरोना जांच टीम ने मुख्यमंत्री का लिया स्वाब।रिटर्न गिफ्ट के तौर पर मुख्यमंत्री ने जांच टीम को दिया मिठाई।