(धनबाद): मातम में बदल गईं शादी की खुशियां दूल्हे के भतीजे की मौत
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
धनबाद।दूल्हे की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमे सवार एक 11 साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए। घायलों को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
गोविंदपुर में हुआ हादसा.
बताया जा है कि आसनसोल के रहनेवाले अमर मुखर्जी आज बारात लेकर झरिया के लिए निकले थे। दुखहरणी मंदिर के समीप रहनेवाली उपेन्द्र पांडेय की बेटी चाँदनी संग आज उनकी शादी थी।
गोविंपुर में खालसा पहले दुल्हे की गाड़ी अनियंत्रित हो गई और गाड़ी पलटी खाकर जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी में सवार एक 11 साल के बच्चे की मौत गई जबकि तीन अन्य लोग घायल है।मृत बच्चा दूल्हे के बड़े भाई का बेटा है।
ड्राइवर था नशे में।
हादसे के बाद बारात के लिए निकली दूसरी गाड़ी को घटना की सूचना दी गई।दूसरी गाड़ी खालसा होटल के समीप दूल्हे की गाड़ी का आने का इंतजार कर रही थी। सूचना मिलते ही दूसरी गाड़ी में सवार लोग घटना स्थल पर पहुंचे और सभी को गाड़ी में लोड कर पीएमसीएच लाया
बताया जा रहा है कि ड्राइवर शराब के नशे में था इस कारण गाड़ी ज्यादा तेज चलाने को लेकर लोगो के साथ नोकझोंक भी हुई। लोग उसे गाड़ी धीरे चलाने के लिए कह रहे थे लेकिन वह गाड़ी की स्पीड को लगातार बढ़ा दे रहा था।इस घटना में दूल्हे को एक खरोंच तक नही आई है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लड़की पक्ष वाले भी पहुँच गए।लड़की के पिता ने बताया कि घरवालों को घटना की सूचना मिलते ही घर मे भी कोहराम मच गया।