धनबाद वासेपुर के राणा शहबाज की साउदी अरब में कोरोना से हुई मौत
1 min read
धनबाद वासेपुर के राणा शहबाज की साउदी अरब में कोरोना से हुई मौत
NEWSTODAYJ धनबाद – धनबाद वासेपुर निवासी राणा टी शॉप के मालिक राणा शहबाज फारूख की साउदी अरब में कोरोना से मौत हो गई हैl खबर के अनुसार पिछले छह साल से अपने परिवार के साथ रियाद शहर में रह रहे राणा शहबाज एक माह से बीमार चल रहे थे। चार दिन पहले ही डॉक्टरों ने कोरोना पॉजीटिव होने की सूचना परिजनों को दी थी। इधर धनबाद के वासेपुर में राणा शहबाज की मौत की खबर सुनकर उनके परिजनों शोकाकुल है। बताते चले की साउदी में राणा शहबाज के साथ उनके छोटे भाई भी रहते थे। वहां सभी तरह की कागजी प्रक्रिया के बाद मंगलवार को मिट्टी मंजिल की जाएगी। बतादें कि एक माह पहले ही बीपी और शूगर बढ़ने की वजह से उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह कोमा में भी चल रहे थे।
ये भी पढ़े….
एक सर्वे के अनुसार अधिकतर अभिभावक बच्चों की क्लासरूम की कक्षाएं अभी शुरू करने के पक्ष में नहीं