
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
(16)वर्ष नाबालिग के साथ दुष्कर्म।
बंटी कुमार।
भागाबान्ध, ओपी: नाबालिक के साथ दुष्कर्म, भगाबान्ध ओपी अंतर्गत साउथबलिहारी कृष्णानगर में आज एक युवक ने (16)वर्ष नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार पूजा काल्पनिक नाम अपने परिवार के साथ खाना खा कर सभी लोग सोने चले गए तभी रात 1 बजे पड़ोस के सलेश कुमारयादव 19 वर्ष ने उसके साथ ज़बरन दुष्कर्म कर भाग रहा था ।
तभी युवती के भाभी ने देख कर हल्ला किया तो आरोपी सलेश कुमार यादव भाग गया, जब पीड़िता के पिता और भाई ने सुबह इसका विरोध किया तो ।
आरोपी सलेश कुमार यादव,19 वर्ष, संभु कुमार यादव,17 वर्ष, सलन्दर कुमार 20 वर्ष, एवम उनकी माता ने पीड़िता के परिवार के साथ मारपीट,किया।
जिससे पीड़िता के भाई,बिनोद यादव, रामविलाश यादव,,को मारकर घायल कर दिया,
जिसकी लिखित सूचना पीड़िता के पिता रामविलाश यादव ने भगाबान्ध ओपी को दिया।
और कहा कि आरोपि ने मेरी नाबालिक पुत्री से दुष्कर्म किया जिसे कानून कड़ी सजा दे,
वही भगाबान्ध ओपी प्रभारी शिवनाथ वरदा ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ धारा,341/323/,324/376/3/4 पोस्को एक्ट लगा नाबालिक को मेडिकल जांच के लिए धनबाद भेजा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले को रफा दफा करने के लिए कुछ सफेद पोश नेता भी भगाबान्ध ओपी का चक्कर काट रहे है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053