
यहाँ देखे वीडियो।
वासेपुर के समाजसेवियों ने धार्मिक स्थलों को किया सैनीटाईज…
NEWSTODAYJ:धनबाद:हीरक रोड स्थित हेल्दी लाइफ केयर हॉस्पिटल के सहयोग से आज वासेपुर के समाजसेवी मुख्तार खान और उनके साथियों के द्वारा शहर के दर्ज़नों धार्मिक स्थलों को पूरी तरह से सैनीटाईज किया गया। संभावना व्यक्त की जा रही है की 8 मई से सभी धार्मिक स्थल कुछ शर्तों के साथ पूर्व की भांति फिर से खुल जायेंगे। लॉकडाउन जैसी विकट परिस्थिति में वासेपुर के युवाओं ने मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा, मज़ार जैसे सभी धर्म के धार्मिक स्थलों को सैनीटाईज कर समाज को मानवता का संदेश दिया।
यह भी पढ़े।
एसडीएम द्वारा चप्पल बैंक का हुआ शुभारंभ-जरूरतमंदों के बीच 500 जोड़ी चप्पल का वितरण भी किया गया
वासेपुर के सबसे पिछड़ा माने जाने वाले दास टोला, गुलज़ारबाग सहित निशात नगर, कमर मखदूमी रोड, नूरी रोड, मारूफगंज, ऑफिसर कॉलोनी आदि मोहल्लों को भी सैनीटाईज किया गया। इस दौरान टीम के सदस्य कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करते नज़र आए तथा लोगों से स्वच्छ एवं सतर्क रहने की अपील की साथ ही मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाये रखने पर भी विशेष ज़ोर दिया गया।इस कार्य को सफल बनाने में मुख्य रूप से मुख्तार खान, हाजी ज़मीर आरिफ, डॉ. संजय रजक, रोटी बैंक यूथ क्लब के शाहिद अंसारी, मो. साजिद, सैफ अली खान, अली आज़म, मेराज अंसारी, मो. एहसान, तहसीन, कुर्बांन, बरकत, मुर्शिद, अविनाश कुमार, रियाज़, अफताब आदि की सराहनिय भूमिका रही।